ABC News: रणबीर कपूर और वाणी कपूर जल्द ही फिल्म ‘शमशेरा’ में नजर आएंगे. 22 जुलाई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. रणबीर और वाणी ने अपनी आगामी फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है. ‘शमशेरा’ प्रमोशन के दौरान का उनका लुक सामने आया है.
इस लुक में जहां रणबीर कपूर का शर्टलेट डैशिंग अवतार देखने को मिल रहा है. तो वहीं वाणी कपूर भी ब्लैक आउफिट में कहर ढाती नजर आ रही हैं. ‘शमशेरा’ फिल्म में वाणी कपूर एक नाचने वाली की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म से आए उनके लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया है. शमशेरा में रणबीर कपूर एक डकैत के रोल में दिखाई देंगे. खास बात ये है की पहली बार फिल्म पर्दे पर रणबीर का डबल रोल देखने को मिलेगा.
‘शमशेरा’ का ट्रेलर लोगों ने काफी पसंद किया. वहीं फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह भी काफी बढ़ा हुआ है. रणबीर कपूर के लिए ये फिल्म बेहद खास है. ‘संजू’ के 4 साल बाद वो ‘शमशेरा’ से एक बार फिल्म कमबैक कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर रणबीर ने अपने लुक से लेकर अभिनय पर जमकर मेहनत की है. ‘शमशेरा’ फिल्म में संजय दत्त का नेगेटिव रोल देखने को मिलेगा. हिंदी के अलावा ये फिल्म तमिल, तेलुगू भाषा में रिलीज होगी.