ABC NEWS: कोरोना संकट के दौरान बीते साल अभिनेता सोनू सूद ने लोगों की काफी मदद की. इस साल भी एक्टर जरूरतमंद लोगों की मदद करने में कहीं पीछे नहीं हैं. आलम ये है कि एक्टर को लोग मसीहा मानने लगे हैं. सोनू से जितना बन रहा है उस हिसाब से वो हर संभव मदद लोगों की कर रहे हैं. इसके अलावा सोनू सूद के घर पर जो भी आ रहा है वो उसकी भी सेवा में लगातार लगे हुए हैं. हाल ही में सोनू सूद अपने घर के बाहर लोगों और मीडिया कर्मियों को शरबत पिलाते नजर आए.
View this post on Instagram
अभिनेता ने अपनी बिल्डिंग के नीचे लोगों की भीड़ को गर्मी में खड़े हुए देखा तो उनसे रहा नहीं गया और वो यहां पर लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए आ गए. सोनू सूद खुद अपने घर से नीचे आए और अपने हाथों से वहां मौजूद लोगों को और मीडिया कर्मियों को शरबत दिया. साथ ही वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की.
बीते दिन ही राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में राखी सावंत सलमान खान, सोन सूद, अमिताभ बच्चन की तारीफ कर रही थीं. साथ ही साथ उन्होंने इन सभी को असली हीरो भी बताया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ली लोग सोनू सूद को प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं. ऐसे में जब सोनू सूद लोगों को शरबत पिलाने के लिए नीचा आए तो उनसे इस बारे में भी पूछा गया. सोनू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘जो जहां वो वहां सही है. आम इंसान ही बेहतर हूं. आप लोगों के साथ तो खड़ा हूं.’
वीडियो में राखी सावंत कहती नजर आईं, ‘मैं तो कहती हूं कि सोनू सूद या सलमान खान को इस देश का प्रधानमंत्री बना दिया जाए क्योंकि असली हीरो तो वो ही हैं. सोनू सूद, सलमान खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन अपनी देश के लोगों से कितना प्यार करते हैं.’ राखी से पहले अभिनेता और स्टेंअप कॉमेडियन वीर दास भी इस बारे में बात कर चुके हैं.