ABC NEWS: ‘बिग बॉस (Bigg Boss)’ फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने साबित कर दिया कि वह बेस्ट एंटरटेनर हैं और लोगों के मनोरंजन के लिए वह कुछ भी कर सकती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव राखी के एंटरटेनिंग वीडियो अक्सर वायरल हो जाते हैं. एक्ट्रेस हमेशा ऐसा कुछ करती रहती हैं कि लोगों का ध्यान उनकी ओर चला जाता है. हाल ही में राखी ‘मस्तानी (Mastani)’ के अवतार में नजर आईं. इस नए लुक में वह मुंबई की सड़को पर अपने बाजीराव (Baji Rao) को ढूंढ रही थी. सोशल मीडिया पर अब राखी का ये वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अब कोरोना और इस लॉकडाउन से परेशान हो गईं. राखी अपने पति रितेश से मिलने के बेकरार दिखाई दे रहे हैं. लेकिन ये मिलन हो नहीं पा रहा. इसलिए ‘मस्तानी (Mastani)’ का अवतार लेकर राखी अब अपने बाजीराव (Baji Rao) को ढूंढने के लिए निकल पड़ी हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में राखी कहती सुनाई दे रही हैं, ‘न वैक्सीन मिल रही है, न कपड़ों की दुकान खुल रही है. इसलिए मैं भटक रही हूं. न मुंबई खुल रही है, न लॉकडाउन हट रहा है, मैं बहुत परेशान हूं. इसलिए आज मैं बहुत दुखी हूं. न मैं ‘खतरों के खिलाड़ी’ में जा पाई. न मेरे शादीशुदा होते हुए मेरा पति मुझ मिल रहा. एक शो मिला था मुझे ‘नच बलिए’ वो भी अभी-अभी न्यूज आई कि वो बंद हो रहा है. एक चांस था मुझे मेरे हसबैंड से मिलने का ‘नच बलिए’ में वो भी बंद हो गया, अब मेरे हसबैंड से मैं कभी नहीं मिल पाऊंगी. वह तो बर्फ में बैठकर पता नहीं कौन सा गोला खा रहा है. आप मुझे मीरा बोलो या मुझे मस्तानी बोलो मैं अपने बाजीराव को ढूंढ रही हूं.’
वीडियो में एक डिब्बावाला नजर आता है, जिससे राखी पूठती दिखाई दे रही है, ‘बाजीराव हो क्या आप?’ जिसका जवाब देते हुए वह कहता है, ‘मैं तो डब्बे वाला हूं टिफिन पहुंचाने आया हूं.’ राखी कहती हैं कि ‘अच्छा मुझे लगा आप बाजीराव हो, मैं मस्तानी हूं. कल से मुझे भी टिफिन पहुंचा देना.’
आपको बता दें राखी हाल ही में मीका सिंह के साथ स्पॉट हुई थीं. इस दौरान राखी ने कहा था कि वह दोनों अच्छे दोस्त हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने सिंगर के पैर भी छुए.