ABC NEWS: कानपुर के चकेरी औद्योगिक क्षेत्र की राह में बाधा बन रही चकेरी क्रासिंग पर ओवरब्रिज की स्थापना की प्रक्रिया तेज हो गई है. सोमवार को रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर आइपीएस यादव के नेतृत्व में सेतु निगम और पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने मौका मुआयना किया. वहां टू लेन ओवरब्रिज के निर्माण पर सहमति बनी. साथ ही टीम ने दादानगर और सुजातगंज क्रासिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण के लिए भी मौके का मुआयना किया और वहां भी ओवरब्रिज निर्माण पर सहमति बनी.
जाम की वजह से औद्योगिक विकास ठहरा
चकेरी औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली-हावड़ा रेल रूट किनारे स्थित है. रामादेवी से जाने पर क्रासिंग पार करके ही इस औद्योगिक क्षेत्र को जाया जा सकता है. इस वजह से उद्यमियों को समस्या होती है. उनके ट्रक यहां जाम में फंसते हैं. यही वजह है कि तमाम कोशिशों के बाद यहां 60 उद्योग ही लग सके जबकि इतने ही भूखंड अभी खाली हैं.
पहले हो चुका है सर्वे
सेतु निर्माण पहले इस क्रासिंग का सर्वे कर चुका है और साढ़े सात सौ मीटर लंबे टू लेन ओवरब्रिज के निर्माण का एस्टीमेट तैयार कर रेलवे को भेजा था. रेलवे ने अब इस प्रोजेक्ट को अपने प्लान में शामिल कर लिया है. इसी कड़ी में सोमवार को डिप्टी चीफ इंजीनियर ने सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक केएन ओझा और पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता मिथलेश वर्मा के साथ मौका मुआयना किया. सुजातगंज क्रासिंग और दादानगर क्रासिंग पर भी ओवरब्रिज के निर्माण पर सहमति जताई और मौके पर जाकर देखा. सेतु निगम के महाप्रबंधक राकेश सिंह का कहना है कि क्रासिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य होना है. इसलिए साइट सलेक्शन के लिए मौका मुआयना किया गया है.