ABC News: अवॉर्ड में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से कई जाने-माने कलाकार शामिल हुए. बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान भी इस इवेंट में पहुंचीं. राधिका ने अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस लुक से सभी का ध्यान खींचा. स्काई कलर के शॉर्ट ड्रेस में राधिका इस अवॉर्ड इवेंट में शामिल हुईं. इस लुक में सोशल मीडिया पर राधिका की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
View this post on Instagram
इस अवॉर्ड इवेंट में राधिका को Most Stylish Maverick Star का अवॉर्ड मिला. उन्होंने स्काई कलर की नेट वाली वनपीस पहनी है. इस लुक में उन्होंने फोटोशूट भी कराए हैं, जिसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. राधिका का ये स्टाइलिश लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. स्काई ड्रेस के साथ उन्होंने ब्लू कलर की हाई हील्स पहनी है और बालों को हल्का कर्ल किया है.
View this post on Instagram
बता दें कि राधिका ने ‘पटाखा’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इसके बाद वह ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ जैसी फिल्मों में नजर आईं. आखिरी बार राधिका शिद्दत में दिखी थीं. राधिका को एक्टिंग के साथ-साथ डांसिग का भी शौक है. एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले राधिका दिल्ली में डांस इंस्ट्रक्टर थीं.
View this post on Instagram
राधिका कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं. उन्होंने टीवी डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी हिस्सा लिया था.