ABC News: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के तहत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव तक लखनऊ में कैंप करेंगी. प्रियंका ग्राउंड जीरो से पार्टी के लिए काम करेंगी और कुछ यात्राएं भी निकालेंगी.
यूपी कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी की यात्रा की शुरुआत जुलाई में चित्रकूट से हो सकती है. पार्टी की प्रदेश इकाई प्रियंका गांधी के कार्यक्रमों को फाइनल करने में जुटी है.विधान सभा चुनाव में कांग्रेस का क्या होगा इसको लेकर सवाल बना हुआ है, क्योंकि सपा और बसपा दोनों ने कांग्रेस से दूरी बना ली है. वहीं छोटे दलों की गठबंधन वाली प्राथमिकता में भी कांग्रेस नहीं है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस में पार्टी नेताओं को लेकर भी मुसीबत है, क्योंकि कई पुराने दिग्गज पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे हैं. यूपी में कांग्रेस के सामने सभी 403 सीटों पर प्रत्याशियों का भी संकट है. साल 2017 में हुए विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था और पार्टी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 7 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई थी, वहीं सपा के खाते में 47 सीटें आई थी.