ABC NEWS: प्रियंका चोपड़ा अब रेस्त्रां बिजनेस के साथ होम डेकोरेशन के बिजनेस में भी उतर गई हैं. हाल ही में उन्होंने अपना भारतीय होमवेयर लाइनअप ‘सोना होम’ लॉन्च किया है. सोशल मीडिया पर जहां उनके प्रोडक्ट की तारीफ हो रही है, वहीं इसकी कीमत को लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया जा रहा है. क्या आप सोच सकते हैं कि टेबल कवर भी 31 हजार रुपए का हो सकता है? जी हां, प्रियंका चोपड़ा अपने ग्राहकों को इतनी ही कीमत का टेबल कवर बेच रही हैं. ऐसे ही अन्य सामानों की कीमत रखी गई है.
प्रियंका चोपड़ा की ‘सोना होम’ वेबसाइट के अनुसार, उनके ‘पन्ना’ कलेक्शन में एक मेजपोश है जिसकी कीमत लगभग 31,000 रुपए (398 अमरीकी डॉलर) है! उनके पास डिनर सेट कलेक्शन भी है, जिसे उन्होंने ‘सुल्तान’ नाम दिया है. इसके एक कप और तश्तरी सेट की कीमत लगभग 5,300 रुपए (68 डॉलर) है, और चटनी पॉट्स, (6 का एक सेट) की कीमत लगभग 15,000 रुपए (198 डॉलर) है. प्रियंका के प्रोडक्ट की इतनी कीमत देख भारतीय हैरान रह गए. ट्विटर पर उनका खूब मजाक उड़ाया जा रहा है.
एक यूजर ने लिखा, ‘मैं बस इतना अमीर बनना चाहता हूं, जहां मैं 30 हजार रुपए का सोना होम मेजपोश खरीद सकूं. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सोना के डिजाइन सुंदर है और मैं इसकी खरीदारी करने के लिए तैयार था क्योंकि मुझे नया डिनरवेयर चाहिए था लेकिन 60 डॉलर प्रति प्लेट.. मिस चोपड़ा, तुम पागल हो?’ बता दें कि 23 जून को प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर सोना होम की न्यूज शेयर की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा, ‘लॉन्च का दिन आ गया है.’