ABC News: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और पॉप सिंगर निक जोनस सरोगेसी की मदद से पेरेंट्स बन गए हैं. इस बात की जानकारी प्रियंका ने खुद शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. हालांकि, एक्ट्रेस को बेटा हुआ है या बेटी इस बात की जानकारी उन्होंने पोस्ट में नहीं दी है. US की वेबसाइट US वीकली की रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका बेटी की मां बनी हैं.
View this post on Instagram
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘प्रियंका की बच्चे का जन्म डॉक्टर द्वारा दी गई डेट से 12 हफ्ते पहले ही हो गया है. कपल का बच्चा लास वेगास के बाहरी इलाके सदर्न कैलिफोर्नियां के एक हॉस्पिटल में हुआ है. प्री-मैच्योर डिलीवरी के कारण बच्चा कुछ कमजोर है. निक-प्रियंका ने यह फैसला किया है कि जब तक बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाता, तब तक वह अस्पताल में ही रहेगा. प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, ‘यह बताते हुए हम खुश हैं कि हम सरोगेसी के जरिए अपने जीवन में एक बच्चे का स्वागत कर रहे हैं. हम अपने परिवार के लिए आपसे सम्मानपूर्वक आग्रह करते हैं इस खास समय में हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें.’
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा ने ‘द जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट’ शो के दौरान निक के साथ बेबी प्लानिंग के बारे में कुछ बातें कही थीं. निक के भाइयों का उदाहरण देते हुए शो में मजाक में कहा, “हम इकलौते ऐसे कपल हैं, जिनके अभी तक बच्चे नहीं हुए हैं. यही वजह है कि आज मैं सबके सामने बताना चाहती हूं कि मैं और निक बेबी प्लान कर रहे हैं.”
View this post on Instagram
इसके बाद प्रियंका ने कहा, “मैं बेबीसिट नहीं करना चाहती.” बता दें, प्रियंका निक ने 2 दिसंबर 2018 को उदयपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी.