ABC News: प्रकाश झा बॉलीवुड के सबसे सम्मानित निर्देशकों मे से हैं. जिनकी फिल्में ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही बल्कि लोगों के दिलों पर भी छाई. इसकी खास वजह थी प्रकाश झा की फिल्में समाज के आईने की तरह होती हैं. फिर चाहे अपहरण हो, गंगाजल या फिर आश्रम वेब सीरीज. जिसका तीसरा पार्ट जल्द ही रिलीज होने जा रहा है. लेकिन आश्रम 3 की रिलीज से पहले ही प्रकाश झा ने बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि नई जंग छिड़ गई है.
अपने लेटेस्ट बयान में प्रकाश झा ने सीधे सीधे बॉलीवुड एक्टर्स की एक्टिंग स्किल्स पर ही सवालिया निशान लगा दिया है. गोवाफेस्ट 2022 में शामिल हुए प्रकाश झा ने भारतीय एक्टर्स के प्रोफेशनलिज्म पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ‘इंडियन एक्टर्स के साथ काम करना उन्हें पसंद नहीं. क्योंकि वो नहीं जानते कि एक्टिंग क्या होती है. किसी भी एक्टर ने मुझसे शूट टाइमिंग, लोकेशन, एक्शन सीक्वेंस को लेकर कभी कोई सवाल नहीं किया. उनके मुताबिक ‘हॉलीवुड और बॉलीवुड में यही फर्क है क्योकि वहां के एक्टर्स वर्कशॉप अटेंड करते है ताकि खुद की एक्टिंग को इम्प्रूव कर सके.’ प्रकाश झा ने इस दौरान ये भी बताया कि अपने काम को बेहतर बनाने के लिए वो लंदन से लेकर न्यूयॉर्क शहर तक में होने वाली वर्कशॉप अटेंड कर चुके हैं. वो भी चुपचाप बिना अपनी पहचान बताए इससे उनका काम और भी बेहतर हुआ. वहीं अब प्रकाश झा ने बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर जो बयान दिया है वो वाकई हैरान करने वाला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस पर अभिनेताओं का क्या रिएक्शन आता है. बॉबी देओल स्टारर आश्रम 3 वेब सीरीज जल्द ही रिलीज होने जा रही है. नकली धर्मगुरुओं की पोल खोलती ये वेब सीरीज काफी चर्चा में रह चुकी है. इसके दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं और तीसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है.