ABC NEWS: पूजा हेगड़े साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं. इस बार वो कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कीं। रेड कारपेट में उनके अंदाज को देखकर लोगों की धड़कने रुक गईं. फेदर गाउन में जब वो कान्स में पहुंची तो लोगों की निगाहें उनपर जाकर टिक गईं. एक्ट्रेस ने कान्स में अपने डेब्यू की कुछ वीडियो और तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं. जिसे देखकर उनके चाहनेवाले भी उत्साहित हैं.
75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय हसीनाओं ने धूम मचा रखी है. दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय , तमन्ना भाटिया, हिना खान के बाद एक्ट्रेस पूजा हेगड़े रेड कारपेट पर उतरीं.साउथ की फेमस अदाकारा पूजा हेगड़े का यह पहला कान्स हैं. कान्स डेब्यू के लिए उन्होंने ऑफ सोल्डर फेदर गाउन का चुनाव किया था. इस गाउन में वो अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं.
पूजा हेगड़े का खूबसूरत गाउन फेमस डिजाइनर Maison Geyanna Youness ने बनाए थे. इलैबोरेट स्ट्रैपलेस गाउन में वो बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. उनका यह आउटफिट भारत में बनाया गया था.पूजा ने इसके साथ स्टनिंग एयरिंग पहनी थी. न्यूड मेकअप के साथ बालों को स्ट्रेट करते हुए बांधा था. वो सिंपल और गॉर्जियस लग रही थीं.
बता दें कि पूजा हेगड़े हाल ही में राधे श्याम में नजर आई थी। लेकिन यह मूवी फ्लॉप हो गई। इसके बाद वो बीस्ट में दिखाई दीं। मुंबई में पैदा हुई पूजा हेगड़े मोहनजोदड़ो मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू की थी। वो सलमान खान के साथ कभी ईद कभी दिवाली में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।