ABC News: आज यानी 27 जून को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन पर भी अपनी बात रखी. अधितकर लोगों में वैक्सीनेशन की झिझक दूर करने के लिए भी पीएम ने लोगों से आग्रह किया.
Please get rid of fear. Sometimes people may get a fever but it is very mild & lasts only for a few hours. Avoiding (#COVID19) vaccine can be very dangerous. You’re not only putting yourself at risk but also your family & the entire village: PM Modi during #MannKiBaat pic.twitter.com/i7AjW3YgEZ
— ANI (@ANI) June 27, 2021
21 जून 2021 से शुरू किए कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन भारत 86 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल थी. इस पर भी पीएम मोदी ने देश की सराहनीय गति की सराहना की.
The battle we the countrymen are fighting against corona is continuing…but in this fight, together, we’ve achieved many an extraordinary milestone! Just a few days ago, our country accomplished an unprecedented feat: PM Modi during #MannKiBaat pic.twitter.com/UfNtesa009
— ANI (@ANI) June 27, 2021
पीएम ने अपने संबधोन में कहा,’कोरोना के खिलाफ हम देशवासी जो लड़ाई लड़ रहे हैं, वह जारी है, लेकिन इस लड़ाई में हमने कई असाधारण मील के पत्थर हासिल किए हैं. अभी कुछ दिन पहले हमारे देश ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की. 21 जून को 86 लाख से अधिक लोगों ने एक दिन में टीके की मुफ्त खुराक प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाया है. वहीं पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के दुलारिया गांव के दो ग्रामीणों से बात की. जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने गांव में वैक्सीन को लेकर हो रही हिचकिचाहट की जानकारी दी थी.
Rumour mongers will keep spreading it but we’ve to save lives, countrymen. Don’t remain under the delusion that COVID19 has got over, it is a kind of disease in which the virus keeps changing its form. We must have confidence in our scientists who developed vaccines: PM Modi
— ANI (@ANI) June 27, 2021
इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनकी शंकाओं के बीच उन्हें कोरोना वैक्सीन लेने की सलाह दी. पीएम ने ग्रामीणों को अफवाहों पर ध्यान ना देने को कहा. साथ ही कहा,’मैंने दोनों खुराक ली हैं. मेरी मां लगभग सौ साल की हैं, उन्होंने भी दोनों टीके भी लिए हैं. कृपया टीकों से संबंधित किसी भी नकारात्मक अफवाह पर विश्वास न करें’. उन्होंने कहा, हम सभी अपना काम करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हमारे आसपास के लोगों का टीकाकरण हो.
Do you know how hard our scientists have worked to develop the vaccine? Eminent scientists worked round the clock, so we must have confidence in science, scientists & explain to rumour mongers that so many people have taken vaccine & nothing wrong has happened: PM Modi pic.twitter.com/oL76GpRbpl
— ANI (@ANI) June 27, 2021
पीएम मोदी ने ग्रामीणों से कहा कि वैक्सीन की झिझक से छुटकारा पाएं. भारत में ऐसे कई गांव हैं जहां 100 फीसदी टीकाकरण हुआ है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना का खतरा बना हुआ है और लोगों को टीकाकरण के साथ-साथ कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करने पर ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी से विज्ञान पर भरोसा करने का आग्रह करता हूं. हमारे वैज्ञानिकों पर भरोसा करें. इतने सारे लोगों ने वैक्सीन ले ली है.