ABC News: ईद पर हर साल शाहरुख खान और सलमान खान के घर के बाहर भारी भीड़ जुटती है. कोरोना की वजह से बीते दो साल से ऐसा नहीं हो पाया था. इस बार जब स्थिति सामान्य है तो ईद धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है. आज सुबह से ही शाहरुख खान और सलमान खान के घर के बाहर फैन्स का हुजूम इकट्ठा था. सभी इंतजार कर रहे थे कि कब उनके चहेते सितारे बाहर निकलेंगे और अपनी एक झलक दिखाएंगे. आखिरकार शाम होते-होते उन्होंने अपने फैन्स की इच्छा पूरी कर दी.
#WATCH | Mumbai: Actor Shah Rukh Khan greets his fans who gathered outside his residence in large numbers to catch a glimpse of him on Eid. pic.twitter.com/lXONIOKGaE
— ANI (@ANI) May 3, 2022
शाहरुख हर खास मौके पर अपने बंगले मन्नत के बाहर बालकनी पर आते हैं. उन्होंने वहां खड़े होकर फैन्स को हाथ हिलाया और उनका शुक्रिया किया. किंग खान इस दौरान कैजुअल लुक में थे. उन्होंने ब्लू कलर की टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम पहनी हुई थी. इसे साथ उन्होंने ब्लू कलर के सनग्लासेस लगा रखे थे.
How lovely to meet you all on Eid…. May Allah bless you with love happiness and may the best of your past be the worst of your future. Eid Mubarak!! pic.twitter.com/zsxyB783gR
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 3, 2022
गौरतलब है कि आर्यन केस के बाद यह पहली बार है जब शाहरुख बालकनी से इस तरह फैन्स से मिलने पहुंचे. इससे पहले वह अपने जन्मदिन पर नहीं आए थे. आमतौर पर वह जन्मदिन पर भी इस तरह बालकनी में खड़े होते हैं.
#WATCH | Mumbai: Actor Salman Khan greets his fans who gathered outside his residence to catch a glimpse of him on Eid. pic.twitter.com/JcSu4gi4zG
— ANI (@ANI) May 3, 2022
दूसरी ओर सलमान खान के घर के बाहर से वीडियो और तस्वीरें आई हैं. जहां हजारों की संख्या में फैन्स जुटे दिखे. सलमान अपने घर की बालकनी में आए. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को सलाम किया. सामने लोगों की भीड़ को देखा जा सकता है. सलमान ने ईद के मौके पर ब्लू कलर का कुर्ता पहना हुआ है.