ABC News: देश में आज सुबह पेटीएम की सर्विस डाउन हो गई. पेटीएम से डिजिटल पेमेंट करने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों ने पेटीएम को ट्वीट पर बताया कि उनका अकाउंट खुद ही ऐप से लॉगआउट हो गया है. जिसके बाद उन लोगों का पैसा ट्रांसफर नहीं हो रहा है. पेटीएम की सर्विस डाउन हो गई. हालांकि पेटीएम की ओर से ट्वीट कर खुद भी जानकारी दी है.
Paytm कंपनी की तरफ से थोड़ी देर बाद Twitter पर एक ट्वीट के जरिये जानकारी शेयर की गई है. कंपनी ने ट्वीट में बताया कि ऐप में नेटवर्क ऐरर के चलते कई लोगों को लॉग इन करने में परेशानी आई और कई लोग पेमेंट तक नहीं कर सके है. इस बारे में पेटीएम यूजर्स का कहना है कि अभी हम लोगों को पेमेंट करने पर परेशानी हुई है और अकाउंट ऐप में से खुद लॉगआउट हो रहा है है. पेमेंट भेजने पर सेशन टाइम आउट नजर आ रहा है. आपको बता दें आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी कंफर्म किया कि पूरे भारत में पेटीएम यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर बड़े शहरों में देखने को मिल रहा है, जिसमें मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू जैसे शहर शामिल हैं.