ABC NEWS: कोरोना काल में मदरसों में पढऩे वाले कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के लिए भी अब ऑनलाइन कक्षाएं लगेंगी. अभी तक कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के लिए ही ऑनलाइन कक्षाएं शुरु करने के निर्देश थे. मदरसे बंद होने से मदरसा छात्र पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं. ऑनलाइन कक्षाएं शुरु होने से उनका कोर्स पूरा हो सकेगा. मदरसा शिक्षकों को भी ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाई कराने की ट्रेनिंग दी जाएगी.
मदरसा शिक्षा परिषद ने मदरसों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरु करने का निर्णय लिया है. मदरसों में पढऩे वाले छात्र कोरोना संक्रमित न हो और उनकी पढ़ाई भी जारी रहे, इसको लेकर मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार ने सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को निर्देशित किया है. मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त व सहायता प्राप्त मदरसों में कक्षा नौ से 12 तथा कामिल व फाजिल की ऑनलाइन कक्षाएं दोबारा शुरु करने के लिए पहले निर्देश दिए गए. इसके बाद अब कक्षा एक से आठ तक सभी अनुदानित व मान्यता प्राप्त मदरसों में भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरु कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. ऑनलाइन कक्षाओं में मदरसा शिक्षकों को कोई पढ़ाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए उनको प्रशिक्षित भी किया जाएगा.
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल का कहना है कि मदरसों में कक्षा नौ से 12, कामिल व फाजिल की ऑनलाइन कक्षाओं के साथ ही कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के लिए भी ऑनलाइन कक्षाएं लगेगी. मदरसों के प्रधानाचार्यों को ऑनलाइन कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए गए हैं.