ABC News: गोविंद नगर में जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने गोविंदनगर के अवैध कट बंद कराने के बाद समानांतर पुल पर वन-वे व्यवस्था लागू कर दी है. ऐसे में अब अगर किसी ने वन वे का उल्लंघन किया, तो उसके वाहन का चालान कटना तय है.
शहर में बिगड़ी यातायात की चाल को पटरी पर लाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस और ट्रैफिक विभाग लगातार प्रयास कर रहे हैं. गोविंद नगर में जाम से मुक्ति के लिए यातायात विभाग और पुलिस ने चावला मार्केट से गोविंदपुरी समानांतर पुल के बीच के सभी कट बंद करा दिए थे. अब यातायात पुलिस ने समानांतर पुल पर जगह-जगह वन-वे के बोर्ड लगाकर वन-वे व्यवस्था लागू की है. अब यदि वाहन सवार पुल पर उल्टी चाल चलेंगे तो कैमरे की नजर से नहीं बच पाएंगे और उनका चालान होने का मैसेज पहुंचेगा. उल्टी चाल से आने वाले वाहनों को चावला मार्केट चौराहे तक उल्टा ही जाना पड़ेगा. यहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी उनका चालान कर सकते हैं. वहीं बड़ौदा चौराहे से फजलगंज चौराहे के बीच की सड़क गहरी सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई थी. इससे रास्ता संकरा हो गया था. यहां गड्ढे होने से यातायात फंसता था. सोमवार को नगर निगम की ओर से इन गड्ढों का पैचवर्क करा दिया गया.