ABC NEWS: कन्नौज में तेज रफ्तार निजी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि छह सवारियां घायल हो गईं. घायलों को सीएचसी पर भिजवाया गया है. यहां से तीन सवारियों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया. वहीं क्षतिग्रस्त बस को एक्सप्रेस-वे से हटवा दिया गया। बस पानीपत से बिहार जा रही थी. बस में करीब 90 सवारियां सवार थीं.
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर रविवार दोपहर करीब 3 बजे बजे तालग्राम थाना क्षेत्र गांव गांव मुंडाला के पास किमी संख्या 172 पर निजी बस डिवाइडर पर चढ़ गई और बिजली पोल को तोड़ते हुए पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. सवारियां बस के शीशे तोड़कर बाहर कूदने लगीं. इसी बीच यूपीडा सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने सवारियों को बस से बाहर निकाला. छह घायलों को तालग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां से गंभीर हालत में तीन को तिर्वा मेडिकल कालेज भेज दिया गया. जहां बिहार के जिला समस्तीपुर के थाना मुररिया के गांव अली धार निवासी सरिता देवी पत्नी मुकेश पासवान की मौत हो गई. सवारियों ने बताया कि चालक शराब के नशे में था. वह बस को बहुत तेज गति से दौड़ा रहा था. जिस कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे के बाद चालक-परिचालक फरार हो गए.
बिहार के थाना रियासी निवासी ओमप्रकाश, दिल्ली निवासी सुरेंद्र सिंह, बिहार के जिला दरभंगा निवासी राधेश्याम मुखिया, अर्जुन मुखिया, दरभंगा के थाना कन्हौली के गांव बगहा निवासी जयनारायण पासवान, जिला आंबेडकर निवासी रोहित सिंह.