ABC News: सब कुछ ठीकठाक रहा तो 28 मार्च से कानपुर फ्लाइट के जरिए उत्तराखंड से जुड़ जाएगा. विमान कंपनी ने दिल्ली-पंतनगर-कानपुर हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया. इस प्रस्ताव पर एय़रपोर्ट अथॉरिटी अपनी मुहर लगा दी है.
यह पहला मौका होगा, जब कानपुर से पंतनगर को सीधी फ्लाइट शुरू होगी. पंतनगर में कृषि विद्यालय है. कानपुर में भी सीएसए है. इस कारण कृषि विज्ञान की पढ़ाई करने वाले छात्रों और अफसरों की कनेक्टिविटी है. इसके मद्देनजर ही विमान कंपनी ने फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है. यह 90 सीटर फ्लाइट होगी. इस फ्लाइट को समर शेड्यूल में शामिल भी कर लिया गया है. अभी तक कानपुर से स्पाइस जेट की दिल्ली, मुंबई तो इंडिगो की बेंगलुरू और मुंबई की फ्लाइटें उड़ रही हैं. अहमदाबाद की फ्लाइट निरस्त चल रही है. विमान कंपनी के अफसरों ने बताया कि नया टर्मिनल चालू होते ही शहर से फ्लाइटों की झड़ी लगेगी. इंडिगो औऱ स्पाइस जेट ने कई और शहरों के लिए फ्लाइटें शुरू करने का प्रस्ताव दिया है. अथॉरिटी इन सभी प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार कर रही है.