ABC NEWS: भाजपा से तीन मंत्रियों सहित कुछ विधायकों के इस्तीफे की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर फर्जी चिट्ठियों के वायरल होने का सिलसिला भी चल पड़ा है. शुक्रवार को सीएम योगी के करीबी माने जाने वाले हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी और डुमरियागंज से बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के लेटर पैड पर लिखी एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वायरल पत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को संबोधित इस्तीफे की बात कही गई है. साथ ही ब्राह्मण, दलित, पिछड़े की उपेक्षा का आरोप लगाया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल पत्र को विधायक ने फर्जी बताया और समाजवादी पार्टी का साजिश करार दिया है.
विधायक ने कहा कि सपा को एहसास हो गया है कि उनकी पार्टी में विधायकों की संख्या 46 से बढ़ने वाली नहीं है. ऐसे में कुछ घृणित मानसिकता वाले कार्यकर्ताओं के जरिए ऐसे निंदनीय कार्य करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. विधायक ने दावा करते हुए कहा है कि उनके लिए विधायक बनना महत्वपूर्ण नहीं है. राष्ट्रवाद और हिंदुत्व महत्वपूर्ण है. जिस दिन दोनों की परीक्षा होगी उस दिन विधायक की बजाए राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के लिए कार्य करना मेरी पहली पसंद होगी. ऐसे घृणित कार्य के लिए पत्र वायरल करने वाले लोगों की मैं घोर निंदा करता हूं. डुमरियागंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के लिए शिकायती पत्र भी दिया जाएगा. प्रभारी थानाध्यक्ष रमाकांत सरोज ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.