ABC News: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. अब्दुल्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘केंद्र द्वारा छीने गए अधिकारों को पाने के लिए किसानों की तरह बलिदान देना पड़ सकता है.’ उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक अलग मंच तैयार करने को भी कहा जिससे केंद्र शासित प्रदेश को पूर्ण प्रदेश का दर्जा मिल सके.
J&K | The farmers protested for 11 months, more than 700 farmers died. Centre had to revoke the 3 farm bills when farmers made sacrifices. We may also have to make sacrifices like that to get back our rights: National Conference president Farooq Abdullah in Srinagar pic.twitter.com/Wt0AH3JmFt
— ANI (@ANI) December 5, 2021
हजरतबल में अपने पिता शेख अब्दुल्ला की पुण्यतिथि पर फारूक अब्दुल्ला ने अपनी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, आप जवान हैं आप लोगों को इस रियासत का बोझ अपने कंधों पर उठाना है. आपको किसके साथ कैसे रिश्ते कैसे रखने हैं वो आपको तय करना है.फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, ‘आप नमाज के रास्ते पर कायम रहो. अल्लाह के रास्ते पर चलो कहीं पर भी झुकने की जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं अब्दुल्ला ने कहा, ‘केंद्र द्वारा हमसे छीने गए अधिकारों को वापस पाने के लिए हमें भी इसी तरह का बलिदान देना पड़ सकता है. हक के लिए हमें भी किसानों की तरह कुर्बानी देनी होगी.’ हैदरपोरा मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए फारूक ने कहा, मारे गए तीन लोगों के परिवारों के भारी विरोध के बाद पुलिस और प्रशासन को दो शवों को बाहर निकालना पड़ा. इसके बाद उन्हें पीड़ित परिवारों को सौंपना पड़ा. तीसरे व्यक्ति का शव उधमपुर में उसके परिवार को सौंपा जाना बाकी है.