ABC News: उत्तर प्रदेश का माफिया विधायक मुख्तार अंसारी करीब 15 माह रोपड़ जेल में बिताने के बाद बांदा जेल पहुंच गया. बुधवार भोर पहर उसे पुलिस अधिकारी बांदा जेल लेकर पहुंचे और वहां पर दाखिल कर दिया. जेल के गेट पर एंबुलेंस लगाकर मुख्तार अंसारी को उतारा गया और उसे मुलाहजा बैरक में रखकर कागजी कार्यवाही पूरी की गई. फिलहाल उसे मुलाहजा बैरक नंबर-16 में रखा गया है और तय समय बाद उसे बैरक नंबर 15 में शिफ्ट कर दिया जाएगा. बांदा जेल में यही बैरक उसका पता होगी.
#WATCH | Uttar Pradesh Police arrives at Banda jail with gangster-turned-politician Mukhtar Ansari
UP Police had gone to Punjab’s Rupnagar jail yesterday to take the BSP MLA in its custody. On March 26th, SC had ordered his transfer to UP jail and face trials there pic.twitter.com/55Pdxo8VmH
— ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2021
वहीं, मुख्तार अंसारी पर और ज्यादा शिकंजा कसने की तैयारियां हो रही हैं. मुख्तार अंसारी की विधानसभा की सदस्यता को खत्म करने की कार्रवाई भी जल्द शुरू हो सकती है. इसको लेकर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुख्तार अंसारी की विधानसभा सदस्यता खत्म करने को लेकर कानूनी कानूनी राय ली जाएगी. आपको बता दें कि कई दिनों तक लगातार सदन की कार्यवाही में शामिल न होने पर भी सदस्यता रद्द करने का नियम है. इस बीच, लखनऊ में एमपी-एमएलए (सांसद-विधायक) की विशेष अदालत ने अभियुक्त मुख्तार अंसारी को साल 2000 में जेलर और डिप्टी जेलर पर हमला करने, जेल में पथराव करने तथा जानमाल की धमकी देने के मामले में आरोप तय करने के लिए 12 अप्रैल को व्यक्तिगत रूप से तलब किया है.
इसी बीच, लखनऊ में बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पुलिस का विशेष सुरक्षा दल पंजाब की रोपड़ जेल से विचाराधीन कैदी मुख्तार अंसारी को बुधवार तड़के लगभग चार बजकर 50 मिनट पर बांदा जिला जेल के मुख्यद्वार पर लाया और तड़के लगभग पांच बजे उसे कारागार के अंदर लाया गया. बयान के अनुसार, मेडिकल कॉलेज बांदा के चिकित्सकों के दल ने मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य की जांच की और स्वास्थ्य में तात्कालिक तौर पर कोई समस्या नहीं पाई गई. सरकारी बयान के अनुसार, मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के लिए जेल प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं. मुख्तार अंसारी को बैरक संख्या 16 में रखा गया है जो 24 घंटे कैमरे की निगरानी में है. कारागार की प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट बांदा को प्रभारी जेल अधीक्षक बनाया गया है.
बयान में कहा गया कि रोपड़ जेल में मुख्तार अंसारी की कोरोना वायरस संबंधी जांच किए जाने की कोई रिपोर्ट कारागार को प्राप्त नहीं हुई है, इसलिए बुधवार को बांदा जेल में उसकी जांच कराई जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के तहत बांदा जिला प्रशासन तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से मुख्तार अंसारी की स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. पंजाब के रूपनगर की रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को लेकर आ रहे सुरक्षाकर्मियों ने 900 किलोमीटर लंबी यात्रा की. सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश पर कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को 57 वर्षीय मुख्तार अंसारी को रूपनगर जेल से वापस बांदा जेल में लाने के लिए अपनी हिरासत में ले लिया था. चिकित्सकीय जांच के बाद मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने के लिए औपचारिकताएं पूरी करने में कुछ घंटे लगे.