ABC NEWS: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में हनुमान चालीसा पाठ पढ़ने को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिवसेना कार्यकर्ता की शिकायत पर सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई है. उधर, नवनीत राणा ने इस मसले पर भाजपा और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से मदद मांगी है.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज शनिवार को सुबह से चल रहे चले सियासी घटनाक्रम के बीच दोपहर बाद मुंबई पुलिस अमरावती सांसद के मुंबई के खार इलाके में स्थित आवास पर पहुंची और उन्हें और उनके पति रवि राणा को अपने साथ खार पुलिस स्टेशन ले गई है. शाम में मिलेे ताजा अपडेट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और विधायक पति रवि राणा को अरेस्ट कर लिया गया है.
Amravati MP Navneet Rana and her husband MLA Ravi Rana arrested under section 153A by Khar Police: Mumbai Police pic.twitter.com/Pkw4TAB8Tl
— ANI (@ANI) April 23, 2022
मुंबई पुलिस ने कहा, अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को खार पुलिस ने धारा 153 ए के तहत गिरफ्तार किया है.
मुंबई पुलिस ने जारी बयान में कहा, विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत कौर राणा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में धारा 153 (ए), 34, आईपीसी r/w 37(1) 135 बॉम्बे पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों को खार स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया है. आगे की जांच खार पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है.
Maharashtra | Mumbai Police take Amravati MP Navneet Rana and Ravi Rana to Khar Police Station. pic.twitter.com/ojdxhTXiGV
— ANI (@ANI) April 23, 2022
बता दें कि अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और विधायक पति रवि राणा ने विरोधस्वारूप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निजी अवास मातोश्री के बाहर हुनमान चालीसा पढ़ने की एक दिन पहले घोषणा की थी. इसके बाद आज सुबह से ही शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद के आवास पर पहुंचकर भारी विरोध प्रदर्शन किया और उनके घर में भी घुसने की कोशिश की.