ABC News: एक दिन पहले अपनी सहजता और सादगी से सभी को अपनी शैली का कायल करने वाले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कानपुर में दूसरा दिन अपनों से मुलाकात में बीता. सुबह जल्दी उठने के बाद राष्ट्रपति ने अपने दिन की शुरूआत मॉर्निंग वॉक से की, तो उसके बाद अपने गांव के लोगों, पुराने मित्रों और रिश्तेदारों से मुलाकात की. इस मुलाकात में राष्ट्रपति ने जल्द ही अपने गांव परौंख आने का भरोसा दिया.
रविवार की सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मॉर्निंग वॉक से की. सुबह करीब 45 मिनट तक राष्ट्रपति ने सर्किट हाउस परिसर में मॉर्निंग वॉक की. इसके बाद यहां आए लोगों से मुलाकात का सिलसिला चलता रहा. राष्ट्रपति से मिलने के लिए आने वाले लोगों का यह सिलसिला सुबह आठ बजे से शुरू हो गया. सर्किट हाउस के गेस्ट रूम में राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने 46 लोगों से मुलाकात की.
भाई रामस्वरूप और स्वामीजी ने पहले की मुलाकात
राष्ट्रपति से सबसे पहले मुलाकात करने वालों में उनके बड़े भाई रामस्वरूप कोविंद, झींझक से आए स्वामी जी और बड़े भाई प्यारेलाल का परिवार रहा. इस मुलाकात में राष्ट्रपति ने अपने घर परिवार गांव के हालचाल जाने. इसके बाद बीएनएसडी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में साथ पढ़े मित्र सूबेदार मेजर रहे श्रवण कुमार यादव और सूबेदार रहे विद्यासागर शर्मा भी मिलने पहुंचे. इन लोगों ने राष्ट्रपति को अपनी समस्या बतायी. यहां पहुंची भांजी मीना के लिए राष्ट्रपति ने पहले से ही दिल्ली से डॉक्टर को बुलाया हुआ था. इस दौरान अन्य लोगेां ने भी राष्ट्रपति से मुलाकात की. इनमें से किसी ने अपने मांगपत्र राष्ट्रपति को सौंपा तो किसी ने उन्हें अपने यहां आने का निमंत्रण दिया.
सहजता से की मुलाकात
इस दौरान राष्ट्रपति बड़ी ही सहजता से सभी से मुलाकात करते रहे. उनसे मिलने आए लोग जब मुलाकात के बाद वापस लौटे तो उनके चेहरों पर खुशी और सुकून के भाव देखे गए. इसके बाद राष्ट्रपति दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, महापौर प्रमिला पांडेय, राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, मंडलायुक्त् सुभाष एम बोबडे, ब्रिगेडियर नवीन शर्मा, एडीजी प्रेमप्रकाश, डीएम विजय विश्वास पंत, एसएसपी अनंत देव ने विदाई दी. यहां पर राष्ट्रपति ने महापौर के साथ थोड़ी देर के लिए गुफ्तगू भी की.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी
यह भी पढ़ें…
KANPUR: जनता की असुविधा पर चिंतित हुए राष्ट्रपति-नगर निगम सदन में ये बातें बोलीं
KANPUR: मुरे कंपनी पुल के पास पकड़े जाली नोट के तस्कर, ऐसे करते थे जाली नोटों की तस्करी
राष्ट्रपति बोले देश ऐसे बनेगा नॉलेज सुपरपॉवर, इसलिए दान की 1.11 लाख की धनराशि