ABC NEWS: हमीरपुर में दो दिन से लापता 12 वर्षीय बालक का शव झाडिय़ों में पड़ मिला. शव की हालत देखकर लोग हैरान रह गए. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की, तो सामने आया कि शव कई टुकड़ों में बंटा था. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को जानकारी दी और सौ मीटर तक के जरूरी साक्ष्य जुटाए. ग्रामीणों ने तंत्र मंत्र के चक्कर मेें बालक की बलि देकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. परिजनों ने कपड़ों से लाश की शिनाख्त की. पुलिस ने बताया कि अगर परिजन की ओर से तहरीर मिलती है फिर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की: कस्बे के कांशीराम कालोनी निवासी 12 वर्षीय शुब्बी पुत्र कमरुद्दीन 30 अगस्त को घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया. परिजन ने जान पहचान वाले और रिश्तेदारों में खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करा कर गांव के दो लोगों पर अपहरण का शक जताया. इसी बीच बुधवार सुबह कांशीराम कालोनी के पास स्थित कड़ोरन से गुजर रहे ग्रामीणों ने झाडिय़ों में कई टुकड़ों में शव पड़ा देखा. इससे वो घबरा कर वहां से भागे और पुलिस को जानकारी दी. इस दौरान हो हल्ला होने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी.
कपड़ों से की स्वजन ने शिनाख्त : शव मिलने की जानकारी पर कमरूद्दीन ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान अपने बेटे के रूप में की. शव को पुलिस ने कब्जे में ले जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं एएसपी अनूप कुमार, सीओ अनुराग सिंह ने भी घटना स्थल की जांच की. फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. मृतक के स्वजन ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है. एएसपी अनूप कुमार ने बताया कि नाले के पास एक बालक का शव मिला है. जिसकी पहचान कांशीराम कालोनी निवासी शुब्बी के रूप में हुई है. स्वजन की तहरीर के आधार पर कारवाई की जाएगी.