ABC NEWS: इटावा-कानपुर हाईवे पर मिनी ट्रक की टक्कर के बाद फंसी बाइक बाइक घिसटती चली गई. बाइक घिसटने से उठी चिंगारी से मिनी ट्रक में आग लगने से केबिन में फंसे युवक की जलकर मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक की उछलकर गिरने से जान चली गई. मिनी ट्रक में आग लगने से हाईवे पर यातायात थमा रहा.
इटावा में कानपुर हाईवे पर मिनी ट्रक में बाइक में टक्कर मार दी. इस बीच बाइक उसमें फंसकर करीब 250 मीटर तक घिसटती हुई चली गई. इसके कारण मिनी ट्रक में आग लग गई और एक व्यक्ति की उछल कर गिरने से मौत हो गई. जबकि जलते ट्रक के अंदर फंस जाने से दूसरे व्यक्ति की मौत हुई है. दोनों व्यक्तियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है. ट्रक में आग लग जाने से हाईवे पर अफरा-तफरी फैल गई. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। ट्रक का चालक भागने में सफल रहा, पुलिस उसकी तलाश कर रहा है. वहीं मरने वालों की पहचान का भी प्रयास किया जा रहा है.