ABC NEWS: कानपुर केकल्याणपुर के साहब नगर पक्का तालाब कूड़े के ढेर में लगी आग के चलते वहां खड़ी दो कारों समेत एक जनरेटर जलकर राख हो गया. मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई लेकिन जाम में फंसने के चलते दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई. जिस पर स्थानीय लोगों ने समर सिविल पाइप की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वही आग लगने के मामले में पुलिस जांच करने की बात कह रही है.
कल्याणपुर के साहब नगर में रहने वाले हाजी पप्पी व पड़ोसी सलमान ने घर के सामने सोमनाथ मंदिर का तालाब है. जिसे इन दिनों स्थानीय निवासियों ने कूड़ा डाल कर पाट दिया है. इसी तालाब की जमीन पर हाजी पप्पी व सलमान ने अपनी गाड़ियां खड़ी करने के लिए गैराज बना रखा था. जिसके पास पढ़ने वाले कूड़े में गुरुवार सुबह लगी आग ने देखते ही देखते दोनों कारोबा वहां रखे कमर्शियल जनरेटर को अपनी चपेट में ले लिया. मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी. लेकिन कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास लगे भीषण जाम में फसने के चलते दमकल की गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई. वहीं इस दौरान आग ने विकराल रूप ले लिया जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने समरसेबल पाइप की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया.
करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक जनरेटर समेत दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे. कल्याणपुर इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि आग लगने के कारणों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.