ABC News: पश्चिम बंगाल चुनावों में कल यानी एक अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है. इस चरण में नंदीग्राम में भी वोटिंग होगी. इस सीट पर सीएम ममता और बीजेपी दिग्गज शुभेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला है. लेकिन वोटिंग के ठीक एक दिन पहले ममता बनर्जी ने देश के सभी बड़े विपक्षी नेताओं से चिट्ठी लिखकर बीजेपी के खिलाफ एक होने का आह्वान किया है.
Mamata Banerjee writes to leaders incl Sonia Gandhi, Sharad Pawar, MK Stalin, Tejashwi Yadav, Uddhav Thackeray, Arvind Kejriwal, Naveen Patnaik stating, “I strongly believe that the time has come for a united & effective struggle against BJP’s attacks on democracy & Constitution” pic.twitter.com/OLp7tDm9pU
— ANI (@ANI) March 31, 2021
ये खत ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी, शरद पवार, तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, नवीन पटनायक और एमके स्टालिन को लिखा है. उन्होंने खत में कहा, ‘मेरा दृढ़ विश्वास है कि अब वक्त आ गया है जब बीजेपी के लोकतंत्र और संविधान पर हमलों के खिलाफ एक हुआ जाए.’ गौरतलब है कि नंदीग्राम को शुभेंदु अधिकारी का गढ़ कहा जाता है और इसी नैरेटिव को चैलेंज करने के लिए ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ने पहुंची है.
We are complaining to the Election Commission every day but they are not listening to us. They are listening to only what BJP is saying. I have not seen such a helpless EC: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/bAYVAy4rM8
— ANI (@ANI) March 31, 2021
ममता बनर्जी बीते दिनों में लगातार बीजेपी पर आरोप लगाती रही हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि दूसरे राज्यों के गुंडे मतदाताओं को धमकाने के लिए नंदीग्राम में दाखिल हो गए हैं. बलरामपुर गांव और अन्य इलाके के ग्रामीणों को भगाया जा रहा है. वे मतदाताओं को धमका रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम निर्वाचन आयोग से शिकायत कर रहे हैं. निर्वाचन आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए.’ बता दें कि तृणमूल कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे को लेकर भी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा चुकी है. पार्टी का तर्क है कि बांग्लादेश दौरे के दौरान पीएम मोदी की ओराकांडी यात्रा चुनावों में एक खास मतदाता समूह को प्रभावित करने के लिए की गई.