ABC News: बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने फिल्म ‘मर्डर’ में इमरान हाशमी के साथ बोल्ड सीन देकर तहलका मचा दिया था. वह रियल लाइफ में भी बहुत बोल्ड हैं और इसका सबूत उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है. अब मल्लिका ने साल 2021 के आखिरी दिन एक ऐसी फोटो पोस्ट कर दी है जो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
फोटो में देखा जा सकता है कि मल्लिका बिकिनी पहनकर चेयर पर आराम से बैठी हुई हैं और धूप का आनंद ले रही हैं. उनकी इस फोटो को देखकर फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं. मल्लिका का बोल्ड अंदाज देखते ही बन रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन में मल्लिका की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. फोटो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.
View this post on Instagram
मल्लिका ने अपनी इस फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 2021 का आखिरी दिन. नया साल मेरी इंस्टा फैमिली के लिए शानदार हो. इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, आप बहुत हॉट दिख रही हैं. दूसरे ने कमेंट किया, हॉट गॉर्जस ब्यूटी. वहीं अन्य फैंस कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो मल्लिका पिछली बार साल 2019 में वेब सीरीज ‘बू सबकी फटेगी’ में नजर आई थीं. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म थी, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मल्लिका बहुत जल्द साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. वह पीरियड-ड्रामा फिल्म ‘नागमति’ में नजर आएंगी. यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिला भाषाओं में रिलीज होगी.