ABC News: मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक माना जाती हैं. उनकी अदाएं किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं. हालांकि, वो फिल्मी दुनिया में तो ज्यादा एक्टिव नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी लगातार रहती है.
View this post on Instagram
मल्लिका आए दिन अपनी खूबसूरत और हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. यह तस्वीर तो पुरानी है लेकिन मल्लिका की अदाओं ने इस पुरानी तस्वीर को वायरल कर दिया है. मल्लिका इस फोटो में सनबाथ लेती नजर आ रही हैं. मल्लिका शेरावत ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
View this post on Instagram
इस फोटो में उनका बोल्ड और हॉट अवतार देखा जा सकता है. फोटो में उन्हें पूल किनारे मजे से चिल करते देखा जा सकता है. फोटो मं उन्होंने सफेद बॉटम वेयर पहना है और ऊपर ब्लू कलर के कपड़े से अपने बदन को ढका है. एक्ट्रेस इस समय पेरिस में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. मल्लिका वहां से लगातार अपने फैन्स के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर रही है. कभी वो फ्रांसीसी बिल्डिंग पर सर्पिल सीढ़ी चढ़ती हुई नजर आती हैं तो कभी पेरिस की सड़कों पर घूमते हुए दिखाई देती हैं.
View this post on Instagram
अब उन्हें पूल किनारे आराम से सनबाथ लेते हुए देखा जा सकता है. मल्लिका शेरावत की इस फोटो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि मल्लिका शेरावत ने साल 2003 में इमरान हाशमी के साथ ‘मर्डर’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसमें इमरान हाशमी के साथ उनका किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था. मल्लिका शेरावत ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें ‘मर्डर’ फिल्म के बाद अच्छा काम मिलना बंद हो गया था. मल्लिका ने बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी काम किया है. मल्लिका का असली नाम रीमा लाम्बा है.