ABC NEWS: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (akhada parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) का संदिग्ध हालत में सोमवार को निधन हो गया. आज उनकी अंतिम यात्रा मठ बाघंबरी गद्दी से निकलकर संगम पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि संगम में त्रिवेणी के जल से स्नान करने के बाद संत-परंपरा के मुताबिक बाघंबरी मठ में भू समाधि दी जाएगी. बता दें कि जिस रूट से महंत की अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी , वहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है.
दरअसल, अंतिम यात्र के बाद मंहत के शव को संगम स्नान कराने के बाद उस लेटे हनुमान मंदिर भी ले जाया जाएगा. इसके बाद विधि विधान से बागांबरी मठ के बगीचे में भूमि समाधि जी जाएगी.
बता दें कि मठ से महंत के पार्थिव शरीर को रथ पर रख अंतिम यात्रा निकाली गई. रथ को फूलों की माला से सजाया गया है. साथ शव के पास कुछ संत भी विराजमान हैं. तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि प्रयागराज के लोग अपने महंत के अंतिम दर्शन करने के लिए छतों पर चढ़ गए। वहीं से सिर झुकाकर उन्हें प्रणाम कर रहे हैं.
बता दें कि जिस वक्त महंत नरेंद्र गिरी को समाधि दी जाएगी उस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य मौजदू हैं. साथ ही निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कैलाशानंदजी महाराज, आचार्य बालकानंद जी महाराज, निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र जी महाराज आदि साधु-संत मठ पहुंच चुके हैं.पूर्व सांसद राम विलास दास वेदांती और साध्वी निरंजन ज्योति भी पहुंच चुकी हैं.
इसी जगह पर दी जाएगी महंत नरेंद्र गिरी को भू-समाधि.
वहीं बागांबरी मठ में जहां पर महंत नरेंद्र गिरी को भू-समाधि दी जाएगी वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मठ के आसपास सैकड़ों पुलिस-जवानों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही प्रदेश के कई मंत्री और विधायक भी वहां पहुंचने वाले हैं. जिन्हें देखते ही आला अफसर भी मौके पर मौजूद हं.