ABC NEWS: कानपुर शहर में नवाबगंज इलाके पर रहने वाले छेदीलाल अपने ससुरालवालों से इतना परेशान हो गया कि उसने उन्हें परेशान करने के लिए फर्जी सुसाइड कर ली. इस दौरान युवक के साथी ने सुसाइड का वीडियो बनाकर ससुरालवालों को भेज दिया. जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने जांच में फर्जी मामला सामने आने के बाद पुलिस ने छेदीलाल और उसके साथी को हिरासत में ले लिया.
साले से झगड़े के बाद बनाई योजना
पुलिस पूछताछ में छेदीलाल ने बताया कि उसका उन्नाव में ससुराल है. ससुरालवाले और पत्नी लगातार परेशान करते रहते हैं. वहीं, साले कुंदन से किसी बात को लेकर झगड़ा भी हो गया. जिसके बाद साले को मैसेज कर सुसाइड कर लेने की धमकी दी. जिसके बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर फर्जी सुसाइड की योजना बनाकर उसका वीडियो बनवाकर पत्नी और साले को भेज दिया.
साले ने पुलिस में की शिकायत, हुआ गिरफ्तार
साले कुंदन के पास सुसाइड का वीडियो आने के बाद उसकी शिकायत पुलिस में की. जिसके बाद कानपुर व उन्नाव पुलिस ने छेदीलाल को जिंदा निकाल हिरासत में ले लिया. वहीं, पुलिस ने फर्जी सुसाइड का वीडियो वायरल करने के मामले में मामला भी दर्ज कर लिया है.
डीसीपी वेस्ट ने बताया कि छेदीलाल को उसके ही घर से बरामद कर लिया गया. उसके व उसके साथी के खिलाफ फर्जी सुसाइड का वीडियो वारयल करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है. युवक ने बताया कि वो अपने ससुरालवालों और पत्नी से काफी परेशान है. इसलिए उनको सबक सिखाने के लिए ये कदम उठाया.