ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी )कानपुर के बिल्हौरकस्बे के कोतवाली परिसर स्थित मंदिर में गुरुवार दोपहर स्वजन की सहमति से प्रेमी युगल ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी रचा ली. इस मौके पर पुलिस कर्मियों व स्वजन ने नवदंपती को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं.
दारोगा रामकुमार शुक्ला ने बताया कि उत्तरीपूरा क्षेत्र के खजुरियानिवादा गांव निवासी रामनरायन की 20 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी का गांव के पारिवारिक गयाप्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र प्रदीप से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के स्वजन उसकी शादी दूसरी जगह करना चाहते थे. इसके चलते दो दिन पूर्व युवती ने कोतवाली में आकर स्वजन द्वारा उसकी बिना मर्जी से शादी करने की शिकायत की थी. इसके बाद दोनों के स्वजन को बुलाकर समझाया गया. बातचीत के बाद स्वजन ने शादी के लिए सहमति दे दी. गुरुवार शाम स्वजन व पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में कोतवाली परिसर स्थित मंदिर में दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. इस दौरान स्वजन व पुलिस कर्मियों ने दोनों को सुखी वैवाहिक जीवन का आर्शीवाद दिया. दारोगा रामकुमार ने बताया कि लड़की और लड़का दोनो बालिग व आपस में रिश्तेदार हैं. स्वजन की सहमति से दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद लड़की को स्वेच्छा से उसके ससुरालीजनों के साथ भेज दिया गया.