ABC News: पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवाद सुलझता नजर आ रहा है. सिद्धू ने कहा है कि वे गांधी जी और शास्त्री के सिद्धांतों पर चलते रहेंगे. चाहे पार्टी में कोई पोस्ट रहे या न रहे, वे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ खड़े रहेंगे.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि नकारात्मक शक्तियों ने मुझे हराने की काफी कोशिश की लेकिन सकारात्मक ऊर्जा की हरेक ओंस से पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत की जीत होगी. उन्होंने दावा किया कि पंजाब कांग्रेस एक है और अगले असेंबली चुनाव में पार्टी फिर से जोरदार जीत के साथ वापस लौटेगी. बताते चलें कि प्रदेश के नए डीजीपी और एडवोकेट जनरल की नियुक्ति पर सिद्धू ने सीएम चन्नी से विरोध जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि पार्टी हाई कमान ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और उन्हें मनाने का जिम्मा सीएम चन्नी को सौंप दिया. सीएम चन्नी ने सिद्धू से मुलाकात कर उनके गिले-शिकवे दूर किए. उनसे पैच अप होने के बाद अब सीएम चन्नी अपने काम में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किसान आंदोलनकारियों के खिलाफ पंजाब में दर्ज मुकदमों को वापस लेने का आदेश दिया है. ये मुकदमे रेलवे ट्रैक बाधित करने पर RPF की ओर से दर्ज करवाए गए थे. इसके साथ ही सीएम चन्नी ने कोरोना महामारी में अपने मां-बाप गंवा चुकी लड़कियों के लिए भी राहत की घोषणा की है.