ABC NEWS: जो लोग 31 दिसंबर 2021 तक इनकम टैक्स नहीं भर पाए, उनको एक और मौका दिया गया गया है. सरकार ने आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की समय सीमा को 15 मार्च, 2022 तक बढ़ाने का ऐलान किया है. साथ ही टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तारीख को भी 15 फरवरी, 2022 तक बढ़ा दिया गया है. वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू डिपार्टमेंट की तरफ से मंगलवार 11 जनवरी को जारी एक नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई.
Income tax return filing deadline for Assessment Year 2021-22 extended till March 15: CBDT pic.twitter.com/CHEv2x0Lbc
— ANI (@ANI) January 11, 2022
इससे पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट का प्रतिनिधित्व करने वाली कई संस्थाओं ने वित्त मंत्रालय से ITR फाइल करने और टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की तारीख बढ़ाने की मांग की थी. इन संस्थाओं का कहना था कि इनकम टैक्स के नए पोर्टल में खामियों और कोरोना महामारी के चलते कई लोग आखिरी दिन टैक्स रिटर्न नहीं भर पाए हैं. ऐसे में इस तारीख को आगे बढ़ाया जाना चाहिए.
इसलिए बढ़ायी गई है समय सीमा
रेवेन्यू डिपार्टमेंट की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया, “विभिन्न ऑडिट रिपोर्टों को फाइल करने के दौरान दिक्कतें सामने आने की बात आई है. ऐसे में इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के प्रवाधनों के तहत ई-फाइलिंग की समयसीमा को बढ़ाया जा रहा है. टैक्सपेयर्स अब 15 मार्च तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भर सकेंगे.”
बता दें कि आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा पहले 31 दिसंबर 2021 थी। 31 दिसंबर को रेवेन्यू सेक्रेटरी ने एक बयान में कहा था कि सरकार का आयकर रिटर्न की तारीख को आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. हालांकि, नए पोर्टल में खामियों और कोरोना महामारी का हवाला देते हुए कई चार्टर्ड अकाउंटेंट और टैक्सपेयर्स लगातार इसकी तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे.