ABC News: केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया उप कप्तान बनाया गया था, मगर वो अपनी इस नई पारी की शुरुआत कर पाते, उससे पहले ही मुंबई में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए, जिस वजह से वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए. एएनआई की खबर के अनुसार रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल टेस्ट सीरीज के लिए उप कप्तान होंगे.
KL Rahul to don vice-captaincy hat for Test series against SA
Read @ANI Story | https://t.co/edywpAAfFH
#KLRahul pic.twitter.com/nAF34qufcd— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2021
एएनआई की खबर के अनुसार सूत्र ने इसकी पुष्टि की है कि केएल राहुल उप कप्तान होंगे. सोमवार को बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि हैमस्ट्रिंग चोट के कारण रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह प्रियांक पांचाल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया. भारतीय टीम 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों के लिए 16 दिसंबर को ही साउथ अफ्रीका पहुंच गई है और अब टीम ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. दोनों के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा.साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली पहले ही साफ कर चुके हैं कि रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुलके साथ मयंक अग्रवाल पारी का आगाज करेंगे. मयंक ने पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) दूसरे टेस्ट में शतक लगाकर खुद को साबित किया था. टीम ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया था.