ABC NEWS: बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा और पूर्व टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के अफेयर की खबरें पिछले काफी दिनों से मीडिया में छाईं हुईं थी. दोनों गोवा में छुट्टियां बिता रहे थे जिसके बाद उनके रिलेशनशिप की चर्चाएं होने लगी. हालांकि डेटिंग की खबरों पर दोनों ने चुप्पी साध रखी थी. पर अब किम ने कुछ ऐसे किया है जिससे इस रिश्ते पर मुहर लग गई है.
किम-लिएंडर की रोमांटिक फोटो
किम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कपल अब अपने रिलेशनशिप को छुपाने के मूड में नहीं है. दरअसल, किम शर्मा ने लिएंडर पेस के साथ की रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. दोनों तस्वीर में बेहद प्यारे लग रहे हैं. इस दौरान किम ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है, वहीं लिएंडर ब्लू कलर के कैजुअल आउटफिट में हैं.
View this post on Instagram
किम ने किया कन्फर्म
फोटो पोस्ट करते हुए किम ने तो कोई कैप्शन नहीं दिया पर उन्होंने जो इमोजी पोस्ट की उसने सारी कहानी बयां कर दी. किम ने अपनी और लिएंडर पेस की तस्वीर के साथ कपल किस वाला इमोजी शेयर किया. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये किम की तरफ से कंफर्मेशन है. किम शर्मा के इस पोस्ट पर एक फैन काफी रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ‘ब्यूटी और द चैम्प।‘ एक ने लिखा- ‘कपल।‘ एक अन्य ने कहा- ‘बधाई.‘
वायरल हुई थीं तस्वीरें
बीते जुलाई महीने में किम और लिएंडर को गोवा रोमांटिक अंदाज में पोज देते हुए देखा गया था. तस्वीरों के सामने आने के बाद उनके रिलेशनशिप की चर्चा होने लगी.
View this post on Instagram
इनके साथ जुड़ चुका है नाम
बता दें कि इससे पहले किम शर्मा हर्षवर्धन राणे और युवराज सिंह को डेट कर चुकी हैं. वहीं लिएंडर पेस के अफेयर्स की लिस्ट भी बहुत लंबी है. महिमा चौधरी लेकर संजय दत्त की एक्स वाइफ रिया पिल्लई तक, लिएंडर का नाम काफी लड़कियों के साथ जुड़ चुका है.