ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी ) अब वीआईपी रोड एक ही रंग रूप में शुरू से आखिर तक नजर आएगी. मेघदूत तिराहे से सीएसए गेट स्थित कंपनी बाग चौराहे तक कोबल स्टोन लगाए जाएंगे. कुछ हिस्से को छोड़कर बाकी जगह रोड के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी. इस रोड के सुंदरीकरण पर लगभग 9 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बजट से यह काम कराया जाएगा. अभी तक वीआईपी रोड पर सिर्फ एक-डेढ़ किलोमीटर तक ही दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट है. इसमें एक तरफ का काम परिवर्तन ने किया है तो दूसरी तरफ का कार्य एमएचपीएल की तरफ से किया गया गया है. अब लगभग 7 किलोमीटर तक यही ऐसी ही सूरत रोड की हो जाएगी. मॉडर्न लाइटें लगेंगी. रात का नजारा और खूबसूरत दिखेगा. कमिश्नर डॉ. राजशेखर के निर्देश पर स्मार्ट सिटी ने यह प्रस्ताव तैयार करके अंतिम रूप दे दिया है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
चमकेंगे रिवर साइड पावर हाउस के टावर
वीआईपी रोड पर स्थित अंग्रेजों के जमाने में बने रिवर साइड पावर हाउस के टावर भी भी रात में चमकेंगे. इन्हें फसाड लाइटों से रोशन किया जाएगा. गंगा बैराज की तरफ ये टावर तिरंगे के रंग में नजर आएंगे. इसे कानपुर का लैंडमार्क के रूप में विकसित करने की तैयारी है. स्मार्ट सिटी के सीईओ एवं नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने इस योजना को अमल में लाने का निर्देश दिया है.