ABC News: कानपुर में बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीटने में बेटे और बहू को जेल भेजने के दो दिन बाद ही एक और नया मामला सामने आया है. अब बीमार बुजुर्ग को बेटा नेशनल हाईवे के अंडर पास में छोड़ गया. लाचार बुजुर्ग को वहां बैठे भिखारियों ने खाना खिलाया और पानी दिया. परिजनों की सच्चाई जानने के बाद उनका भी दिल पसीज गया और लोगों की मदद से बर्रा थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बुजुर्ग को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही परिजनों की तलाश में जुटी है.
बर्रा थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि केंद्रांचल कॉलोनी गुजैनी के सामने हाईवे के अंडर पास में एक बुजुर्ग बीमार हालत में पड़ा था. लोगों की सूचना पर पुलिस जांच करने पहुंची थी. बुजुर्ग मुन्ना राठौर ने कराहती आवाज से बताया कि बीमार होने पर बंबा रोड सब्जी मंडी फजलगंज निवासी उसका बेटा विक्की और भाई हाईवे के अंडर पास पर एक सप्ताह पहले छोड़ गए थे. वहां मौजूद भिखारियों ने खाना-पानी दिया. लेकिन गर्मी की वजह से उनकी हालत और बिगड़ गई. भिखारियों ने राहगीरों और इलाकाई लोगों को सूचना दी. तब मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची और बुजुर्ग को एंबुलेंस से कांशीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया. सूचना पर बर्रा थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची तो वहां मौजूद लोग बरबस ही बोल पड़े. बच्चों से अच्छा तो भिखारी हैं, जिन्होंने बीमार बुजुर्ग को एक सप्ताह तक खाना-पीना दिया. इतना ही नहीं, हालत बिगड़ने पर इलाके के लोगों को जानकारी दी और बीमार बुजुर्ग को पुलिस ने हॉस्पिटल तक पहुंचा दिया.