ABC News: श्रीजगन्नाथ की शोभायात्रा की तैयारी तेज हो गई है. इस बार भगवान जगन्नाथ नए रथ पर विराजमान होंगे. रथ का निर्माण पनकी मंदिर परिसर में होगा. यात्रा पनकी के दोनों महंत की मौजूदगी में निकलेगी. जगन्नाथ सेवा कमेटी पहले की तरह ही जिम्मेदारी उठाएगी. रथयात्रा 1 व 2 जुलाई को निकलेगी.

श्रीजगन्नाथ यात्रा मंदिर रथ यात्रा समिति ने पिछली बार हुए विवाद से सबक लेकर इस बार रथयात्रा की व्यवस्था पहले ही बना ली है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने पनकी के दोनों महंत श्रीकृष्ण दास व महंत जितेंद्र दास ने नेतृत्व में रथयात्रा संबंधी व्यवस्था तय की. तय हुआ कि पनकी धाम के महंत जितेंद्र दास व श्रीकृष्ण दास एक-एक कोषाध्यक्ष नामित करेंगे. महंतों ने सुझाव दिया कि रथयात्रा से सम्बन्धित कागजात, अभिलेख व रजिस्टर आदि मंदिर में ही रखे जाएंगे. पनकी धाम मंदिर के मुख्य संग्रहकर्ता छोटेलाल पाण्डे इस बार भी भक्तों के चढ़ावा का संग्रह करेंगे. पनकी धाम के दोनों महंतों से कमेटी पूर्व की तरह समन्वय बनाएगी. बालकृष्ण दास का भी उचित सम्मान व उनकी अंशदारी को सुरक्षित रखा जाएगा.