ABC News: कानपुर में बिहार के शातिर गैंग ने छह बैंक खातों में सेंध लगाकर तीन करोड़ रुपये की चपत लगा दी. साइबर सेल की जांच में गिरोह के दो बदमाशों आमिर और मोबीन का नाम सामने आया है. पुलिस फ्रॉड के दर्जनों मामलों की विवेचना कर रही है जिसमें छह मामलों में केवल इन दो शातिरों के नाम निकले. आरोपितों के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाए चुके हैं. अब इनकी गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं.
साइबर अपराध के कई सारे मामलों की विवेचना साइबर पुलिस द्वारा की जा रही है. उनमें सबसे ज्यादा आर्थिक अपराध हैं जिसमें किसी न किसी वजहों से लोगों के खातों से पैसा उड़ाया गया है. इस तरह के 28 साइबर आर्थिक अपराधों की विवेचना साइबर थाना द्वारा की जा रही है. आर्थिक अपराध के छह मामलों में पुलिस ने काफी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं. आमिर और मोबीन की तेजी से तलाश की जा रही है. पुलिस की अब तक की जांच के अनुसार इन दो शातिरों के नेतृत्व में बड़ा गिरोह ऐसे अपराध कर रहा है. दोनों शातिरों ने सभी को लॉटरी लगने का झांसा देकर ठगा है. लॉटरी का लिंक भेजकर उन्हें प्रलोभन देकर यह गिरोह ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के जरिए फ्रॉड करता है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों की पहले रक्सौल और मोतिहारी में लोकेशन मिली थी, इसके बाद वर्तमान में झारखंड में लोकेशन पाई जा रही है.