ABC News: कल्याणपुर में बेटे की शादी की तैयारियों में जुटा परिवार रविवार सुबह सोकर उठा तो घर पर चारों और बिखरा सामान देखकर आवाक रह गया. घर में घुसे चोरों ने अलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपए कीमत के गहनों समेत पांच कीमती साड़ियां भी उठा ले गए. वही मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है.
इंदिरा नगर के बालाजीपुरम में रहने वाले गिरजा दत्त त्रिवेदी घर के नीचे ही परचून की दुकान चलाते हैं. परिवार में पत्नी सोनी व तीन बच्चे हैं. शनिवार रात परिवार के सभी सदस्य एक कमरे में सो रहे थे. तभी देर रात घर में दाखिल हुए चोर ने दूसरे कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ उसमें रखे लगभग 10 लाख रुपए कीमत के गहने समेत पांच कीमती साड़ियां उठा ले गए. पीड़ित के मुताबिक 5 फरवरी को बड़े बेटे हिमांशु की शादी होनी है. जिसके चलते चढ़ावे के गहने व साड़ियां घर पर रखी थी. एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि प्राथमिक जांच में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है. फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक घर के सारे दरवाजे बंद मिले हैं. मेन गेट पर भी अंदर से ताला लगा हुआ था. जीने का दरवाजा भी अंदर से बंद होने की बात पीड़ित परिवार ने बताई है. चोर घर के अंदर किस रास्ते से दाखिल हुए और कहां से भागे. इस गुत्थी ने पीड़ित परिवार व पुलिस दोनों को उलझा दिया है. मामले की सच्चाई जानने के लिए पुलिस की एक टीम घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रही है.