ABC News: पालिका स्टेडियम में स्मार्ट सिटी योजना के तहत बन रहे न्यू स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स के पहले चरण का काम नवंबर तक पूरा होगा. इसको लेकर कमिश्नर राज शेखर ने निर्देश दिए हैं. माना जा रहा है कि नवंबर में मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण कर सकते हैं.
स्मार्ट सिटी योजना में इस समय पालिका स्टेडियम में न्यू स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स बनाने का काम चल रहा है. यहां पर अभी तक 25 फीसदी काम हो चुका है. सोमवार को यहां पर निरीक्षण के लिए पहुंचे कमिश्नर राज शेखर ने निर्देश दिए कि नवंबर तक पहले चरण (प्रशासनिक भवन, बैंक्वेट हॉल आदि) को पूरा किया जाए. इसके बाद विभिन्न खेल सुविधाओं (स्विम पूल, बैडमिंटन कोर्ट, जिम, टेबल टेनिस, आदि) को मार्च 2022 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. कमिश्नर ने बताया कि पूरा परिसर प्राकृतिक प्रकाश, वर्षा जल संचयन प्रणाली, वॉटर रीसाइक्लिंग, सीवेज उपचार प्रणाली से युक्त होगा. इसके अलावा वृक्षारोपण के साथ इसे ग्रीन बिल्डिंग के रूप में तैयार किया जाएगा. यहां की पार्किंग क्षमता को विकसित कर तकरीबन 300 वाहनों तक किया जाएगा. इसके अलावा बेनाझावर से आने वाली रोड को भी चौड़ा किया जाएगा. कमिश्नर ने अगले 15 दिनों में खेल परिसर के संचालन और रखरखाव के लिए आरएफपी (प्रस्ताव के लिए अनुरोध) तैयार करने और अगस्त के अंत तक आरएफपी जारी करने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही सीईओ स्मार्ट सिटी को निर्देश दिए कि वह डीडी स्पोर्ट्स कानपुर के साथ विभिन्न राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर के खेल संघों से चर्चा कर ली जाए, जिससे कि बेहतर आरएफपी तैयार हो सके. उन्होंने बताया कि मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट स्टेडियम की तरफ़ 250 से 300 व्यक्तियों की दर्शक दीर्घा होगी और क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम की सुविधा भी होगी.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी