ABC News: नरोना चौराहे पर मेट्रो कार्य की वजह से शुक्रवार को फूलबाग की ओर जाने वाले दोपहिया वाहनों का रास्ता फिर बंद कर दिया गया. एकाएक सुबह रास्ता बंद करने से वाहनों का लोड पनचक्की चौराहे पर पड़ा. हर वाहन दो रेंगते दिखा. मेट्रो कार्य की वजह से भारी और चौपहिया वाहन वैसे भी नरोना से फूलबाग जाने के लिए प्रतिबंधित थे पर दोपहिया वाहनों के लिए रास्ता खुला था.
शुक्रवार को फिर एकाएक मेट्रो अफसरों ने बैरीकेडिंग लगा रास्ता बंद कर दिया. पनचक्की चौराहे को जाने वाली सड़क पर चौपहिया, टेंपो के साथ दोपहिया का लोड पड़ा तो जाम लगा. यह समस्या पनचक्की से नरोना को आने वाली सड़क पर भी रहा. वहीं डायवर्जन के प्रभारी टीआई राजवीर सिंह ने तीन दिन पहले मेट्रो अफसरों को अल्टीमेटम दिया था कि नरोना से फूलबाग को जाने वाले दोपहिया वाहनों के लिए 12 फुट निर्धारित रास्ता चालू कर दें. रास्ता चालू करना तो दूर मेट्रो ने बैरीकेडिंग करके पूरा रास्ता ही बंद कर दिया. अब तो पैदल चलने वाले ही नहीं निकल पाए. गर्मी में राहगीरों को भी एक से सवा किमी. का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ा.