ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) कानपुर में प्रचंड फॉर्म में चल रहे कोरोना ने रविवार को भी अपनी स्पीड जारी रखी. रविवार को कानपुर में 385 नए संक्रमित मिले. हालांकि, अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा अब बेहतर हुआ है.
सीएमओ की रिपोर्ट में कानपुर में 385 नए संक्रमित मिलने के साथ ही एक्टिव केस बढ़कर अब 2803 पर पहुंच गए हैं. वहीं, कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर अब 86,068 पर पहुंच गया है. हॉटस्पॉट बने आइआइटी में रविवार के भी नए संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी रहा. आइआइटी में पिछले 19 दिनों से रोजाना नए संक्रमित मिल रहे है.
119 संक्रमित हुए स्वस्थ
इस सबके बीच 119 संक्रमित स्वस्थ हो गए. इसमें सभी 119 संक्रमित होम आइसोलेशन में कोरोना से ठीक हो गए. रविवार को टेस्टिंग में भी बढ़त दर्ज की गई. सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को 6994 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.