ABC News: कानपुर में हुए डबल मर्डर में लगातार सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. वारदात के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने पति-पत्नी की हत्या में बेटी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया था. अब बेटी से पूछताछ में ऐसी बातें पता चल रही हैं जो बेहद शर्मसार करने वाली भी हैं. अपने प्रेमी के साथ मां-पिता की हत्या के बाद बेटी ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे. उसकी बातें सुनकर पुलिस अधिकारी भी अचंभित हैं. पूछताछ में सामने आया कि उसने भले ही हत्या को एक प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया लेकिन साजिश दो प्रेमियों के साथ मिलकर रची थी. उसके दो प्रेमियों वाली बातें सुनकर पुलिस भी चकरा गई है.
बेटी की बेहयाई के किस्से सुनकर पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए हैं. बेटी ने माता-पिता की हत्या की साजिश करीब डेढ़ महीने पहले बनाई थी. आर्मी में तैनात प्रेमी ने भाई से हत्या करने को कहा था. दोनों सगे भाइयों से युवती के शारीरिक संबंध थे. पूछता में कोमल से पता चला कि कई महीनों से पूरे परिवार की हत्या की साजिश रच रही थी. डेढ़ महीने पहले उसने हत्या के प्लान को अंतिम रूप दिया था. इसके लिए किसी शातिर अपराधी की तरह दो ए और प्लान बी बनाए गए थे. पुलिस की पूछताछ में उसने यह कबूल किया है, माता-पिता के कत्ल के बाद उसने अपने मोबाइल की सारी कॉल लॉग डिलीट कर दी थी. दो दिन के भीतर उसने अपने प्रेमी रोहित से 17 घंटे बातचीत की थी. घटना को दोनों प्लान ए और प्लान बी कहकर संबोधित करते थे. पुलिस अफसरों के मुताबिक उसने बताया कि उसे संपत्ति चाहिए थी मगर कुछ समय से घर में विवाद के कारण उसे ऐसा लगा कि उसके हिस्से की सारी प्रॉपर्टी भी भाई अनूप को दे दी जाएगी.
ऐसे में उसने तीनों को मारने की योजना बनाई थी. तीनों को कीटनाशक मिला जूस पिलाया लेकिन भाई ने थोड़ा पिया और अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके सो गया. इससे उसकी जान बच गई. कोमल ने बताया कि प्लान ए में तय किया था कि तीनों को खाने-पीने की वस्तुओं में कीटनाशक मिलाकर पिला देगी. तीनों की मौत के बाद वह सारी संपत्ति की अकेली वारिस बचती. कोमल ने पुलिस को बताया कि उसका प्लान ए तब भी खराब होता दिख गया था जब भाई अनूप ने थोड़ा ही जूस पीया था. कोमल ने बताया कि उसे यह लगा कि जितना कीटनाशक उसने डाला है उससे यकीन था कि थोड़ी खुराक में भी तीनों मर जाते. उसके मुताबिक राजदेवी ने पूरा ग्लास जूस का पी लिया था. तब उसने रोहित को कॉल करके बुलाया. माता-पिता की हत्या के बाद उसने कहानी यह बनाने का प्रयास किया कि अनूप ने दोनों को मारा और खुद जहर खाकर जान दे दी मगर जब वह ऊपर गई और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से अनूप की आवाज आई. उसका प्लान पूरी तरह फेल हो गया. तब उसने भाई को माता-पिता की मौत की जानकारी दी और उसके छोटे साले द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात बता दी. पुलिस ने कोमल के दो दिन की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवाई जिसमें पता चला कि दो दिन में 17 घंटे उसने रोहित से बात की. घटना के बाद कोमल ने ट्रूकॉलर डाटा, कॉल लॉग, व्हाट्सएप चैट और व्हाट्स एप कॉल का डाटा डिलीट कर दिया था मगर सीडीआर के जरिए पुलिस ने उससे सारी जानकारियां हासिल कर लीं.