ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) कानपुर मेट्रो के दूसरे चरण में चल रहे अंडरग्राउंड काम के बीच नवीन मार्केट स्टेशन की छत की ढलाई का काम शुरू हो गया है. यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से यह काम बुधवार शाम से शुरू कर दिया गया. नवीन मार्केट के बाद अगला नंबर बड़ा चौराहा स्टेशन का आएगा.
कानपुर मेट्रो में आइआइटी से मोतीझील तक ट्रैफिक शुरू होने के बाद अब अंडरग्राउंड काम किया जा रहा है. बुधवार को विधिवत पूजन के बाद नवीन मार्केट अंडरग्राउंड स्टेशन की छत का निर्माण कार्य शुरू हो गया. यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अफसरों का कहना है कि जल्द ही, बड़ा चौराहा स्टेशन की भी स्लैब कास्टिंग का काम शुरू किया जाएगा. इन दोनों ही स्टेशनों पर डी-वॉल निर्माण का काम भी अंतिम चरण में है, जो इस माह के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है.
टॉप-डाउन प्रणाली से तैयार होंगे अंडरग्राउंड स्टेशन
कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन टॉप-डाउन प्रणाली से तैयार होंगे. निर्माण कार्य ऊपर से नीचे की ओर होंगे. रूफ़ स्लैब तैयार होने के बाद, कॉनकोर्स लेवल और फिर प्लैटफ़ॉर्म लेवल का निर्माण होगा. निर्माणाधीन स्टेशन पर चल रहे काम से ट्रैफ़िक कम से कम प्रभावित हो, इसलिए यह प्रणाली अपनाई जा रही है क्योंकि रोड लेवल से शुरू करते हुए पहले तल का निर्माण होने के बाद, सड़क पर लगी बैरिकेडिंग को कम कर दिया जाएगा. सड़क के नीचे स्टेशन का निर्माण कार्य चलता रहेगा और सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी बनी रहेगी.