ABC News: घाटमपुर के भीतरगांव में उस समय हड़कंप मच गया जब सरसरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील खाने के बाद 47 बच्चों की हालत बिगड़ गई. यह देखकर यहां मौजूद लोगों के हाथ पैर फूल गए. बच्चों को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यह स्थिति देखकर बच्चों के परिजनों में भी हड़कंप मच गया.
भीतरगांव, घाटमपुर के सरसी गांव के प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील खाने से सोमवार को अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. बच्चों को सुबह ही स्कूल में खाना दिया गया था. खाना खाने के बाद बच्चों को उल्टी और दस्त शुरू हो गए. उनकी हालत बिगड़ते देख शिक्षकों ने सीएचसी पर सूचना दी. इसके बाद चार एंबुलेंस लगाकर बच्चों को सीएचसी ले जाया गया. डॉक्टरों की मानें तो खाने में गड़बड़ी होने की वजह से एक साथ सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ी है. जिसमें से दो की हालत ज्यादा गंभीर है. जरूरत पड़ी तो उन्हें कानपुर जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा. फिलहाल जांच में यह भी सामने आया है कि जिन बच्चों ने एमडीएम खाया था सिर्फ उन्हीं की तबीयत बिगडी है. गांव के लोगों ने खाने की भी जांच कराने की मांग की है. सीएचसी अधीक्षक के मुताबिक सब नॉर्मल हैं. एक के बीमार होने पर बाकियों के घबरा जाने की बात सामने आ रही है. सोमवार को खाने में आलू ,सोया की सब्जी बनी थी. खाने के बाद बच्चो को चक्कर महसूस हुआ था. सोमवार को 47 बच्चे स्कूल आए थे. पहले खबर आई की सभी बच्चे बीमार हो गए हैं. लेकिन डाक्टरों के अनुसार एक की तबियत खराब हो जाने के बाद बाकी बच्चे घबरा गए हैं.