ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) कानपुर में गर्मी का सितम जारी है. गुरूवार को भी तेज धूप और गर्म हवाओं से लोग बेहाल देखे गए. चटख धूप से बेहाल लोगों को अगले कुछ दिन में राहत मिलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे. शनिवार और रविवार को धूल भरी आंधी भी चल सकती है.
अभी तक उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलते उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान किए हुए थे. गुरूवार को हवा की दिशा बदलकर दक्षिण- पश्चिम हो गई. सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, गुरूवार केा अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस पर रहा. उन्होंने बताया कि अगले 5 दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण 21 और 22 मई को धूल भरी आंधी एवं गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने के आसार हैं. बताया जा रहा है कि यह बारिश हिमालय के पास नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से हो सकती है.