ABC News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार ने और रफ्तार पकड़ ली है. सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तीसरे चरण के मतदान वाले कानपुर-बुंदेलखंड परिक्षेत्र में रोड शो करेंगी.
इसके लिए सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वह कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंची. जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. यहां से वह सड़क मार्ग द्वारा कानपुर-बुंदेलखंड परिक्षेत्र के कानपुर, कालपी, हमीरपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. इस दौरान उन्होंने स्थानीय कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात की.