ABC News: कानपुर देहात के मुंगीसापुर में स्थित मालवीय इंटर कॉलेज में मंगलवार को छात्र-छात्राओं का टीकाकरण होना था. टीकाकरण कार्यक्रम से पहले ही अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. शिक्षकों समेत करीब एक दर्जन बच्चे मधुमक्खियों के हमले का शिकार हुए. सभी को आसपास के अस्पताल में ले जाया गया. कॉलेज परिसर में भगदड़ मचने से टीकाकरण कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया.
मालवीय इंटर कॉलेज में दिन में करीब 12 बजे डॉक्टरों की एक टीम छात्र-छात्राओं को कोरोना का टीका लगाने के लिए पहुंची थी. टीकाकरण शुरू हो पाता इससे पहले अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. दरअसल, कॉलेज के पास स्थित एक पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते पर बाज ने चोंच मार दी थी, इसके बाद मधुमक्खियां हमलावर हो गईं. कॉलेज परिसर में भगदड़ मच गई. कई शिक्षकों के अलावा करीब 12-13 छात्र भी जख्मी हो गए. छात्रा खुशी, गीतिका, लता खान व सुभाष कटियार को गंभीर हालत में पास में ही एक निजी डाक्टर के यहां भेज गया. शिक्षकों व काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने कमरों में छिपकर खुद को सुरक्षित किया. प्रधानाचार्य वासुदेव तिवारी ने बताया कि अफरातफरी के बाद अधिकांश बच्चे चले गए. टीकाकरण भी नहीं हो पाया.