ABC News: कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का सच सामने आने के बाद अब कानपुर में तीसरी लहर से निपटने को लेकर पहले से ही कमर कसी जा रही है. हैलट से जुड़े बालरोग विभाग आइसीयू बेड से लेकर वेंटीलेटर आदि दुरूस्त किए जा रहे हैं. इसको लेकर कमिश्नर ने ने एडी हेल्थ के साथ हैलट अस्पताल का निरीक्षण किया.
On the directions of Hon’ble CM,the Local Admin is making necessary advanced preparation for 100 Paediatric ICU Beds in Kanpur.
GSVM is preparing for 60 & rest 40 in various Private COVID hospitals.
Commissioner visit to GSVM.@CMOfficeUP@GsvmKanpur @ChiefSecyUP@DMKanpur pic.twitter.com/EmHogUv7cH
— Raj Shekhar IAS (@rajiasup) May 12, 2021
गौरतलब हो कि वैज्ञानिकों ने जल्द ही भारत में कोरोना की तीसरी लहर आने की चेतावनी दी है. तीसरी लहर को और अधिक घातक बताया जा रहा है. ऐसे में इस बार पहले से ही तैयारियों को मुकम्मल करने का काम शुरू हो चुका है, जिससे कि कोरोना की दूसरी लहर जैसा हाल न हो. इसको लेकर कानपुर में तीसरी लहर से निपटने का ब्लूप्रिंट भी तैयार किया जा चुका है. कमिश्रन डॉ. राजशेखर के मुताबिक, तीसरी लहर से निपटने को की जा रही तैयारी में बिस्तरों की संख्या में वृद्धि, आक्सीजन उत्पादन संयंत्र, आक्सीजन कंस्ट्रेटर्स, बाल चिकित्सा आइसीयू बेड, वेटीलेंटर, टेस्टिंग क्षमता बढ़ाना, टीकाकरण अभियान को और गति देने के साथ जनजागरूकता भी शामिल है. इसी क्रम में उन्होंने हैलट अस्पताल का निरीक्षण किया.
BEL Engineers Bangalore on the job at GSVM college COVID facility to ensure that all Ventilators are functional & well maintained so that they can be best used.
Administration is ensuring 100% functional ventilators in all COVID facilities.@CMOfficeUP@ChiefSecyUP@GsvmKanpur pic.twitter.com/UDsAyXSiaR
— Raj Shekhar IAS (@rajiasup) May 12, 2021
कल शाम तक सही हो जाएंगे सभी वेंटीलेटर
पिछले दिनों हैलट में 41 वेंटीलेटर नॉन फंक्शनल पाए गए थे. इसको लेकर कमिश्नर ने शासन और महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को जानकारी दी थी. कमिश्नर ने बताया कि बेंग्लुरू से बीईएल की आयी टीम ने 41 में से 26 वेंटीलेटर की मरम्मत कर दी है, बाकी 15 गुरूवार शाम तक ठीक हो जाएंगे.
बाल रोग विभाग में होंगे आइसीयू के 60 बेड
वहीं, बालरोग विभाग में 60 बेड आइसीयू के होंगे. यहां पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आरबी कमल ने कमिश्नर को बताया कि 10 पीआइसीयू बेड कार्यात्मक हैं और बाकी 30 अगले सप्ताह और बाकी बचे 20 आइसीयू बेड एक माह में तैयार हो जाएंगे. इसके अलावा 40 पीडियाट्रिक्स आइसीयू बेड निजी कोविड अस्पतालों में तैयार होंगे. इसके लिए डीएम और सीएमओ को कहा गया है.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी